Adelaide : एडिलेड टेस्ट से पहले उस्मान ख्वाजा ने खुद को 100 फीसदी फिट घोषित किया

0
14

एडिलेड : (Adelaide) ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा (Australian veteran opener Usman Khawaja) ने एशेज सीरीज़ के तीसरे टेस्ट से पहले खुद को पूरी तरह फिट बताते हुए साफ किया है कि वह अब भी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि अंतिम एकादश में उनका चयन होगा या नहीं, यह उनके हाथ में नहीं है।

एडिलेड में होने वाले तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन 39 साल के होने जा रहे ख्वाजा ने कहा कि टीम में अपनी जगह को लेकर चल रही अटकलों से वह बिल्कुल भी परेशान नहीं हैं। ट्रैविस हेड और जेक वेदराल्ड (Travis Head and Jake Weatherald) की नई ओपनिंग जोड़ी के शानदार प्रदर्शन के बाद चयनकर्ताओं के सामने मुश्किल जरूर है, लेकिन ख्वाजा ने इसे स्वाभाविक प्रक्रिया बताया।

ख्वाजा ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हवाले से कहा, “मैं अभी भी टीम के लिए अहम हूं, मुझसे खेलने के लिए कहा जा रहा है और इसी वजह से मैं यहां हूं। जब तक मुझे महत्व दिया जाएगा, मैं अपना काम करता रहूंगा।”

85 टेस्ट खेल चुके ख्वाजा ने संन्यास की अटकलों को भी खारिज किया। उन्होंने अपने रिकॉर्ड का बचाव करते हुए कहा कि वह अलग-अलग परिस्थितियों और फॉर्मेट में सफल रहे हैं और उनके खेल में अब भी कई ‘गियर’ बाकी हैं।

उन्होंने कहा, “मुझे प्रतिस्पर्धा पसंद है। लंबे समय तक लगातार प्रदर्शन करना ही असली कसौटी होती है, न कि एक-दो मैच।”ख्वाजा ने यह भी स्पष्ट किया कि बाहरी आलोचनाओं या राय से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, “लोगों की अपनी-अपनी राय होती है और यह बिल्कुल ठीक है। मैं इस पर समय बर्बाद नहीं करता कि बाहर लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं।”

गौरतलब है कि पर्थ टेस्ट के दौरान ख्वाजा को पहली बार अपने करियर में पीठ में ऐंठन (बैक स्पाज़्म) की समस्या हुई थी। इसी वजह से वह पहली पारी में ओपनिंग नहीं कर सके और बाद में उनकी स्थिति बिगड़ने के कारण गाबा टेस्ट (Gabba Test) से बाहर हो गए थे।अब फिट होकर लौटे ख्वाजा ने बताया कि इस चोट के बाद उन्होंने अपनी तैयारी के तरीके में बदलाव किया है।

उन्होंने कहा, “अब मैं ज्यादा सतर्क रहता हूं। फ्लाइट के दिन ज्यादा कुछ नहीं करता, शरीर को धीरे-धीरे तैयार करता हूं। लंबी यात्रा और देरी की वजह से पर्थ में परेशानी बढ़ गई थी।”

ऑस्ट्रेलियाई टीम कुछ दिन के ब्रेक के बाद एडिलेड में फिर से जुट चुकी है और बुधवार से शुरू होने वाले तीसरे एशेज टेस्ट (third Ashes Test) से पहले मुख्य अभ्यास सत्र करेगी। ख्वाजा ने अंत में कहा, “मैं खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हूं। बाकी चीजें मेरे नियंत्रण में नहीं हैं, देखते हैं आगे क्या होता है।”