spot_img
Homelatestरोजाना एक कविता : आज पढ़ें रामधारी सिंह "दिनकर" की अद्भुत...

रोजाना एक कविता : आज पढ़ें रामधारी सिंह “दिनकर” की अद्भुत प्रेम कविता ‘नामांकन’

वैसे तो कवि रामधारी सिंह दिनकर को ओज की विधा का कवि कहा जाता है। लेकिन उनके द्वारा लिखित प्रेम की कवितायेँ काफी चर्चित रही हैं। आज टेडी डे पर पढ़े उनकी एक सुन्दर कविता

सिंधुतट की बालुका पर जब लिखा मैंने तुम्हारा नाम
याद है, तुम हँस पड़ी थीं, ‘क्या तमाशा है
लिख रहे हो इस तरह तन्मय
कि जैसे लिख रहे होओ शिला पर।
मानती हूँ, यह मधुर अंकन अमरता पा सकेगा।
वायु की क्या बात? इसको सिंधु भी न मिटा सकेगा।’

और तब से नाम मैंने है लिखा ऐसे
कि, सचमुच, सिंधु की लहरें न उसको पाएँगी,
फूल में सौरभ, तुम्हारा नाम मेरे गीत में है।
विश्व में यह गीत फैलेगा
अजन्मी पीढ़ियाँ सुख से
तुम्हारे नाम को दुहराएँगी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर