रोजाना एक कविता : आज पढ़ें गौरव उपाध्याय की कविता सवाल

0
399

https://youtu.be/xYovVRN7KqY

सवाल यह नहीं है कि तुम
अकेले रह जाओगे
सवाल यह है कि किसी के
साथ होकर भी तुमने अकेला
महसूस किया तो ?
सवाल यह नहीं हैं कि तुम
हार गये तो क्या होगा
सवाल यह है कि तुम
लड़े ही नहीं और वक्त
बीत गया तो ?
सवाल यह नहीं है कि जवाब क्या होगा
सवाल यह कि तुमने सवाल
पूछा ही नहीं तो ?