
दुख बढ़ता है तो बढ़ने दो
दिन दर्द भरा कुछ चढ़ने दो
ठिठुरे हैं सब डर के मारे
आंगन में धूप उतरने दो
यातना हुई अब ज्वाला है
यह धरती तपने वाली है
इस जोर- जुलम से जनता को
अब छुट्टी मिलने वाली है
बरबादी बहुत हुई यारां
बढ़ गया सघनतर अंधियारा
अब झूठा फिरने वाला है
हर गली- गली मारा- मारा
घंटे घड़ियाल बजाने से
डुबकियां अनेक लगाने से
कुछ हाथ नहीं लगने वाला
बेमन का राग सुनाने से
संगी-साथी सब छोड़ चले
मुंहलगे आज मुंह मोड़ चले
जो साथ धमाल मचाते थे
वे रिश्ते- नाते तोड़ चले
कन्दरा गुफाएं बुला रहीं
जा अब जल्दी तू निकल भाग
सत्ता हाथों से खिसक रही
सुलगा जन मन में आग राग
यह जनता का नजराना है
यह जनता का परवाना है
तू राम बोलकर आया था
तू राम बोल अब जाना है
जो आया था रथ पर चढ़कर
अब पैदल जाने वाला है
यह हवा दहकने वाली है
सब दृश्य बदलने वाला है