
याद रहे सबसे बड़ी दवाई है उम्मीद
मुश्किलों में सबसे ज्यादा काम आई है उम्मीद
उम्मीद वो तिनका है जो दरिया पार करा दे
गहरे अंधेरों में रोशनाई है उम्मीद
आपदा आपात में संकटमोचक है उम्मीद
कोरोना को मात करने की दवाई है उम्मीद
अपनों के संग अनमोल तोहफा है उम्मीद
कड़वे काढ़े के संग जैसे मिठाई है उम्मीद
घोंगे और कछुए देख संकट सिमट जाते
उनको भी तो रहती है संकट टलने की उम्मीद
दुःख झेलने की कला भी छिपाई है उम्मीद
दुनिया है अगर दर्द तो, दवाई है उम्मीद
राम, कृष्ण, बुध्द, गांधी का महामंत्र है उम्मीद
समाधान का हिस्सा है, उसका तंत्र है उम्मीद
निराश आंखों, सूखे होंठों वे मुस्काई है उम्मीद
न डरने, न डराने की चौपाई है उम्मीद
बस ठान लो अभी से न उम्मीद छोड़ेंगे
गहरी सांस लेकर, हर संकट को मोडेंगे
उम्मीद से उम्मीद का चराग जलाओ
हाथ धोकर, मास्क लगाकर दूर से गाओ
संजीवनी जीवन की उठा लाई है उम्मीद