रोजाना एक कविता: पढ़िए अनीता जैन हिसार की कविता उजाला

0
137
रोजाना एक कविता

रातभर शम्अ की मानिन्द जला ले मुझको
सुब्ह होते ही बुझा देंगे उजाले मुझको

कहकशां माँगने की जिद ही नहीं है मेरी
ऐ ख़ुदा दे दे ज़रा से ही उजाले मुझको

मैं वो सिक्का हूँ जो तकदीर बदल देता है
शर्त ये है कोई शिद्दत से उछाले मुझको

साफ़गोई ही तो खटकी है जहां को मेरी
अब नहीं कोई यहाँ पर जो निभा ले मुझको

तुझसे माँगे हैं भला किसने खजाने धन के
पेट भरने के लिए दे दे निवाले मुझको

ज़िंदगी थकने लगी धूप में चलते चलते
अब तो ठंडी सी कोई छांव संभाले मुझको

अब यही सोच के डर मुझको बहुत लगता है
मेरी नादानी मुसीबत में न डाले मुझको

अनीता जैन हिसार (हरियाणा)