
जेब में चार आना नहीं है
पर किसी को बताना नहीं है
जोश- जज्बे का ही खेल है यह
हार में हार जाना नहीं है
साथ रस्ते में ही छोड़ देगी
साँस का कुछ ठिकाना नहीं है
मान सम्मान देता नहीं जो
उसको अपना बनाना नहीं है
रब की मर्जी के आगे किसी का
चलता कोई बहाना नहीं है
वो हमेशा ही तनहा रहेगा
साथ जिसके ज़माना नहीं है
मुस्कुराहट की दौलत से बढ़कर
और कोई ख़ज़ाना नहीं है