spot_img

motivational story : जबरन दान

कहते हैं अच्छे काम के लिए समाज से धन लेने में किसी तरह का संकोच नहीं होना चाहिए। दुनिया के महानतम लोग ऐसा करते रहे हैं। बस वह धन दुनिया की बेहतरी के लिए लगना चाहिए।
यह बात देहरादून की है। बापू हरिजन कोष के लिए धन इकट्ठा करते हुए वहां पहुंचे थे। महिलाओं ने एक सभा का आयोजन किया था। दो हजार रुपयों की एक थैली भी गांधीजी को दी गई थी। अपने भाषण के बाद उन्होंने अपने-अपने आभूषण भी दान करने की बात कहीं और हाथों की अंजलि बनाकर एक भिखारी के रूप में वह महिलाओं की भीड़ में उतर पड़े ।

“यह लो ! गांधी जी, यह लो । बापू यह स्वीकार करो । महात्मा जी यह लो । ” चारों तरफ शोर मच गया। भीड़ में धक्के खाते हुए भी वह हंस रहे थे। तभी उनकी नजर एक देहाती औरत पर पड़ी। वह हाथ में इकन्नी लिए चिल्ला रही थी, “मेरी इकन्नी भी ले लो । ” /

गांधीजी ने हाथ बढ़ाकर इकन्नी ले ली और पूछा, “क्यों री पैर भी छूयेगी न?”
“हाँ-हाँ जरूर छूऊंगी।”
“देख ले, पैर छूने की एक इकन्नी और लूंगा।”
“पैर छूने का भी किराया लेते हो क्या?” उस औरत ने ताना कसा। “हां।” गांधी जी ने हंसते हुए कहा और अपने पैर आगे बढ़ा दिए। बाद में सरदार पटेल ने मजाक करते हुए कहा बापू तो पैर छूने के भी पैसे ले रहे हैं। गांधी मुस्कुराते हुए बोले न लूं तो इतना बड़ा परिवार और आंदोलन हवा खाकर नहीं चल सकेगा। अच्छे काम में जबरन भी दान लिया जा सकता है।

New Delhi : सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली मजिस्ट्रेट से सीबीआई की चार्जशीट पर विचार करने के बाद आगे बढ़ने को कहा

नई दिल्ली : (New Delhi) उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट के जुडिशियल मजिस्ट्रेट(Judicial Magistrate of Delhi's Rouse Avenue Court) को निर्देश...

Explore our articles