spot_img

उस औरत की गोद में बच्चा

इब्बार रब्बी

उस औरत की गोद में बच्चा
मैं बच्चे को देख रहा हूं
और औरत को।

मैं मैं नहीं रहा
गोद में हो गया
फूल की तरह भारहीन
गीत की तरह कोमल
उस औरत की गोद में।

लाख-लाख औरतों की गोद में
धरती की गोद में
पुरानी, बहुत पुरानी कब्र की तरह।

कवि परिचय :

इब्बार रब्बी की कविता भावुक मन की कई परतें खोलती हैं। इन्होंने आदिवासियों और दलितों के साथ लंबे अनुभव को कविता में ढाला और वंचित जन की आवाज बने। इनकी प्रमुख कृतियां हैं-वर्षा में भीगकर, खांसती हुई नदी, घोषणा पत्र, लोगबाग।

Malda : मालदा में हथियार तस्करी का बड़ा नेटवर्क नाकाम, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद

मालदा : (Malda) जिले में हथियार तस्करी के एक बड़े षड्यंत्र को मालदा जिला (Malda district) पुलिस ने नाकाम कर दिया है। सोमवार देर...

Explore our articles