spot_img

Mumbai : अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से मिले राकांपा नेता

Mumbai: NCP Leaders Meet Ajit Pawar's Wife Sunetra Pawar

मुंबई : (Mumbai) बारामती विमान हादसे में अजित पवार के निधन (death of Ajit Pawar) के बाद अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के भविष्य को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इसी बीच राकांपा नेताओं ने पवार की पत्नी सांसद सुनेत्रा पवार से मुलाकात की है। इन नेताओं में राकांपा एपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, महाराष्ट्र प्रदेश राकांपा एपी के अध्यक्ष सुनील तटकरे, वरिष्ठ नेता छगन भुजबल, हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, नरहरि जिरवल (president Praful Patel, Maharashtra NCP (Ajit Pawar faction) president Sunil Tatkare, and senior leaders Chhagan Bhujbal, Hasan Mushrif, Dhananjay Munde, and Narhari Zirwal) आदि शामिल थे।

इन नेताओं के बीच हुई चर्चा का पता नहीं चल सका है, लेकिन मंत्री नरहरि जिरवल ने कहा कि सुनेत्रा पवार को ही राज्य का उपमुख्यमंत्री पद दिया जाना चाहिए। साथ ही सुनेत्रा पवार को ही पार्टी की भी बागडोर संभालनी चाहिए। जिरवल ने कहा कि पार्टी के अधिकांश नेताओं की यही इच्छा है, लेकिन इसका निर्णय पार्टी को तत्काल लेना चाहिए। हालांकि इस विषय पर राकांपा एपी के नेता प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे ने कोई व्यक्तव्य नहीं दिया।

इसी क्रम में राकांपा (एसपी) के नेता जयंत पाटिल, अनिल देशमुख (eaders Jayant Patil and Anil Deshmukh) आदि भी सुनेत्रा पवार से मिले और उन्हें सांत्वना दी। इन नेताओं ने इस संबंध में कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी, लेकिन बताया जा रहा है कि राकांपा एसपी के नेताओं ने दोनों राकांपा का विलय करने की मंशा सुनेत्रा पवार के समक्ष व्यक्त की है। इस बाबत आगामी कुछ दिनों में स्पष्ठता आने की संभावना है।

Mumbai : महाराष्ट्र में अब 7 फरवरी को होंगे ज़िला परिषद चुनाव

मुंबई : (Mumbai) उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) के के निधन की वजह से महाराष्ट्र में तीन दिन का शोक घोषित...

Explore our articles