
उल्हासनगर : (Ulhasnagar) उल्हासनगर कैंप 4 में नेताजी चौक से कैलाश कॉलोनी चौक (Netaji Chowk to Kailash Colony Chowk in Ulhasnagar Camp 4) तक नवनिर्मित सड़क को गुणवत्ता में कमी के कारण फिर से बनाया जा रहा है। दरअसल, गीली सड़क पर रात के समय कुत्तों के चलने और वाहनों के गुजरने से निशान बन गए थे और कुछ जगहों पर दरारें भी आ गई थीं। स्थानीय समाजसेवी सत्यजीत बर्मनl (social activist Satyajit Barman) की शिकायत पर मनपा आयुक्त मनीषा अव्हाले (Municipal Commissioner Manisha Avhale) ने तुरंत संयुक्त निरीक्षण का आदेश दिया। जांच दल को काली माता मंदिर के पास सड़क पर स्पष्ट त्रुटियां मिलीं, जिसके बाद प्रशासन ने खराब हिस्सों को तोड़कर नए सिरे से बनाने का कड़ा निर्णय लिया।
ठेकेदार को निर्देश और सुधार कार्य
यूएमसी के निष्कर्षों के आधार पर, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट ‘पेंटैकल कंसल्टेंट्स’ ने ठेकेदार को औपचारिक निर्देश जारी किए। आदेश के अनुसार, छोटी दरारों की मरम्मत की जा रही है, जबकि टायरों और कुत्तों के निशानों से क्षतिग्रस्त हुए हिस्सों को पूरी तरह तोड़कर दोबारा बनाया जा रहा है। ठेकेदार ने अपनी गलती मानते हुए सुधार कार्य शुरू कर दिया है और कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए अन्य सुझावों पर भी अमल करने का आश्वासन दिया है। यह पूरी कवायद एक जागरूक नागरिक की सतर्कता का परिणाम है, जिससे सार्वजनिक धन का सही उपयोग सुनिश्चित हो सका।


