spot_img

New Delhi : जेप्टो अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शुरू करेगा अलग आयुष स्टोर, आयुष एक्सिल के साथ करार

New Delhi: Zepto to Launch Dedicated Ayush Store on its Digital Platform, Signs Agreement with AyushExil

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्रीय आयुष मंत्रालय (Ministry of Ayush) के तहत आयुष एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (आयुषएक्सिल) (Ayush Export Promotion Council) देश की जानी-मानी क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो के बीच महत्वपूर्ण समझौता हुआ है जिसका उद्देश्य लोगों को आयुष दवाओं और वेलनेस उत्पादों तक आसान, सुरक्षित और भरोसेमंद डिजिटल पहुंच उपलब्ध कराना है।

इस समझौते के तहत जेप्टो अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अलग आयुष स्टोर शुरू (Zepto will launch a dedicated Ayush store on its digital platform) करेगा। इस स्टोर पर केवल वही आयुष उत्पाद उपलब्ध होंगे, जो सरकारी मानकों पर खरे उतरते हों और जिनकी गुणवत्ता की जांच की गई हो। इससे ग्राहकों को नकली या घटिया उत्पादों से बचाव मिलेगा और वे पूरे भरोसे के साथ आयुष उत्पाद खरीद सकेंगे।

नेशनल मीडिया सेंटर (Media Centre) में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में इस समझौते पर दोनों पक्षों के अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर आयुष सचिव राजेश कोटेचा, आयुषएक्सिल के अध्यक्ष अनुराग शर्मा, जेप्टोके सह-संस्थापक और सीईओ कैवल्य वोहरा मौजूद रहे।

इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े

केंद्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव (Union Minister of Ayush, Prataprao Jadhav) ने कहा कि आज के दौर में डिजिटल प्लेटफॉर्म लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों का अहम हिस्सा बन गए हैं। ऐसे में आयुष जैसे पारंपरिक और भरोसेमंद चिकित्सा पद्धति को तकनीक से जोड़ना बहुत जरूरी है।

आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा (Ayush Ministry Secretary Vaidya Rajesh Kotecha) ने बताया कि मंत्रालय की सबसे बड़ी प्राथमिकता गुणवत्ता, नियमों का पालन और लोगों का विश्वास है। इस समझौते के जरिए आयुष उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ-साथ सही और प्रमाणिक जानकारी भी लोगों तक पहुंचाई जाएगी।

आयुषएक्सिल के चेयरमैन अनुराग शर्मा (AyushExil Chairman Anurag Sharma) ने कहा कि इस पहल से खासकर छोटे और मध्यम आयुष उद्यमियों को बड़ा लाभ मिलेगा। वे अब अपने उत्पाद डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से देशभर के ग्राहकों तक पहुँचा सकेंगे, जिससे उनके व्यापार को नई पहचान मिलेगी।

वहीं, जेप्टो के सह-संस्थापक और सीईओ कैवल्य वोहरा (CEO Kaivalya Vohra) ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य ग्राहकों को पारदर्शी और भरोसेमंद खरीद अनुभव देना है। समर्पित आयुष स्टोर से लोग आसानी से प्रमाणित आयुष उत्पादों को पहचान सकेंगे।

यह समझौता आयुष क्षेत्र को डिजिटल रूप से मजबूत करेगा, उद्यमियों को नए अवसर देगा और आम जनता को गुणवत्तापूर्ण आयुष उत्पाद सहजता से उपलब्ध कराएगा।

Vikarabad : अंतरजातीय विवाह का विरोध करने पर माता-पिता की हत्या

विकाराबाद : (Vikarabad) तेलंगाना के विकाराबाद (Vikarabad district of Telangana) जिले में 23 वर्षीय एक युवती को अपने माता-पिता की कथित रूप से हत्या...

Explore our articles