spot_img

Mumbai : अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से मिले राज्यपाल और मुख्यमंत्री

Mumbai: Governor and Chief Minister meet Ajit Pawar's wife Sunetra Pawar

मुंबई : (Mumbai) प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अजित पवार (death of Deputy Chief Minister Ajit Pawar) की विमान दुघर्टना में मौत के बाद राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Governor Acharya Devvrat, Chief Minister Devendra Fadnavis, and Deputy Chief Minister Eknath Shinde) ने बुधवार को बारामती में उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।

इस मुलाकात का वीडियो भी अब सामने आया है। वीडियो में अजित पवार की पत्नी हाथ जोड़े बैठी दिख रही हैं जबकि उनके पास में मुख्यमंत्री फडणवीस, एकनाथ शिंदे भी बैठे नजर आ रहे हैं। बारामती के अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद अजित पवार के पार्थिव शरीर को विद्या प्रतिष्ठान में लोगों के दर्शन के लिए रखा गया है। विद्या प्रतिष्ठान के आस पास समस्त बारामती वासियों और राज्य के अन्य लोगों की भारी भीड़ है।

विद्या प्रतिष्ठान के ट्रस्टी किरण ठाकूर (trustee of Vidya Pratishthan) ने बताया कि गुरुवार को दिन में अजित पवार का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। अजित पवार का चार्टर विमान बुधवार सुबह लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार के निधन पर राजकीय अवकाश और तीन दिन के शोक की घोषणा की है।

Vikarabad : अंतरजातीय विवाह का विरोध करने पर माता-पिता की हत्या

विकाराबाद : (Vikarabad) तेलंगाना के विकाराबाद (Vikarabad district of Telangana) जिले में 23 वर्षीय एक युवती को अपने माता-पिता की कथित रूप से हत्या...

Explore our articles