spot_img

New Delhi : तीसरी तिमाही में मारुति सुजुकी का मुनाफा 4 फीसदी बढ़कर 3,879 करोड़ रुपये

नई दिल्‍ली : (New Delhi) देश की सबसे सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) (MSIL) ने चालू वित्‍त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 31 दिसंबर को समाप्‍त अक्‍टूबर-तिमाही में कंपनी का मुनाफा चार फीसदी बढ़कर 3,879 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया वित्‍त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ चार फीसदी बढ़कर 3,879 करोड़ रुपये रहा। वाहन विनिर्माता कंपनी को पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में 3,727 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

कंपनी ने बताया कि नई श्रम संहिता के कारण 594 करोड़ रुपये के एकमुश्त प्रावधान से लाभ प्रभावित हुआ। मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में परिचालन आय बढ़कर 49,904 करोड़ रुपये हो गई, जो गत वित्त वर्ष 2024-25 की इसी अवधि में 38,764 करोड़ रुपये रही थी।

Mumbai : अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से मिले राज्यपाल और मुख्यमंत्री

मुंबई : (Mumbai) प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अजित पवार (death of Deputy Chief Minister Ajit Pawar) की विमान दुघर्टना में मौत के बाद राज्यपाल...

Explore our articles