
क्वेटा (बलोचिस्तान) : (Quetta) पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलोचिस्तान के पंजगुर जिले में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (China-Pakistan Economic Corridor) (CPEC) के प्रमुख मार्ग पर स्थित रुखशान नदी के पुल का कुछ हिस्सा विस्फोट से क्षतिग्रस्त हो गया। विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। फिलहाल किसी भी विद्रोही समूह ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।
द बलोचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार धमाके के कुछ देर बाद पाकिस्तान की सेना पहुंची और इलाके को घेर लिया। सैन्य अधिकारियों का कहना है कि पुल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जिला प्रशासन के अनुसार विस्फोट की प्रकृति और उसके कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है। पुल को हुए नुकसान का तकनीकी आकलन किया जा रहा है।
शुरुआती सूचना के अनुसार विस्फोट से पुल के कुछ हिस्से प्रभावित हुए हैं। इसलिए यातायात को अस्थायी रूप से रोक दिया गया। बाद में सीमित यातायात बहाल कर दिया गया। यह पुल चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (China-Pakistan Economic Corridor) के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। गौरतलब है कि इससे पहले भी पंजगुर के ग्वार्गो इलाके में एक पुल के क्षतिग्रस्त होने की खबरें आई थीं।


