spot_img

Palwal : पलवल में पुलिस टीम पर हमले का फरार आरोपी गिरफ्तार

Palwal: Fugitive Accused in Attack on Police Team Arrested in Palwal

पलवल : (Palwal) पलवल जिला पुलिस (Palwal district police) ने वर्ष 2024 में जाम खुलवाने के दौरान पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान थाना चांदहट क्षेत्र के गांव मीसा निवासी विष्णु के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

चांदहट थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद (Chandhat Police Station SHO Jagdish Prasad) ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि 27 जुलाई 2024 की देर रात को मीसा गांव में दो पक्षों के बीच झगड़े और गोली चलने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर स्पेशल डिटेक्टिव स्टाफ की टीम रसूलपुर रोड पर पहुंची, जहां सड़क पर लकड़ियां डालकर जाम लगाया गया था।

पुलिस टीम को मौके पर करीब 150 लोगों की उग्र भीड़ मिली। जब पुलिस ने जाम हटाने और रास्ता साफ करने का प्रयास किया तो भीड़ ने लाठियों और पत्थरों से पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमले में एक सरकारी बोलेरो वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई।

इस दौरान एक पुलिसकर्मी के सिर में ईंट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। हमलावरों ने पुलिसकर्मियों से सरकारी हथियार छीनने का भी प्रयास किया। मामले में थाना चांदहट पुलिस ने 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने पहले ही इस मामले में मुख्य आरोपी राहुल, हरवीर और एक अन्य राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब गुप्त सूचना के आधार पर फरार चल रहे आरोपी विष्णु को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम अन्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

Explore our articles