spot_img

Jakarta : इंडोनेशिया मास्टर्स 2026: पी. वी. सिंधु और लक्ष्य सेन क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

Jakarta: Indonesia Masters 2026: PV Sindhu and Lakshya Sen reach quarterfinals

जकार्ता : (Jakarta) इंडोनेशिया मास्टर्स 2026 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय शटलरों पी. वी. सिंधु और लक्ष्य सेन (Indian shuttlers PV Sindhu and Lakshya Sen) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को अपने-अपने प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले जीतकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।

पुरुष एकल वर्ग में लक्ष्य सेन ने हांगकांग के जेसन गुनावन (Jason Gunawan) को सीधे गेमों में 21-10, 21-11 से हराया। यह मुकाबला महज आधे घंटे से थोड़ा अधिक समय तक चला, जिसमें लक्ष्य ने शुरुआत से अंत तक पूरा नियंत्रण बनाए रखा।

वहीं, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी. वी. सिंधु ने महिला एकल के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में डेनमार्क की लाइन क्येरफेल्ड्ट (Kjærsfeldt of Denmark) को 21-19, 21-18 से शिकस्त दी। 43 मिनट तक चले इस मुकाबले में सिंधु ने अहम मौकों पर धैर्य दिखाते हुए जीत दर्ज की। यह क्येरफेल्ड्ट के खिलाफ सिंधु की छह मुकाबलों में पांचवीं जीत रही।

अब क्वार्टरफाइनल में सिंधु का सामना टूर्नामेंट की शीर्ष वरीयता प्राप्त और विश्व नंबर चार चीन की चेन यू फेई (Sindhu will face the top seed and world number four, Chen Yu Fei of China) से होगा। अब तक दोनों खिलाड़ियों के बीच 13 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें चेन यू फेई को 7-6 की मामूली बढ़त हासिल है।

सिंधु की चेन यू फेई के खिलाफ आखिरी जीत साल 2019 में आई थी और वह इस रिकॉर्ड को बेहतर बनाने के इरादे से क्वार्टरफाइनल मुकाबले में उतरेंगी।

Islamabad : पाकिस्तान में संसद का संयुक्त सत्र कल आहूत

इस्लामाबाद : (Islamabad) पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी (Pakistani President Asif Ali Zardari) ने संघीय संविधान के अनुच्छेद 54(1) के तहत शुक्रवार सुबह...

Explore our articles