spot_img

New Delhi : सिख विरोधी दंगों के एक मामले में सज्जन कुमार बरी

New Delhi: Sajjan Kumar acquitted in a 1984 anti-Sikh riots case

नई दिल्ली : (New Delhi) राऊज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े जनकपुरी हिंसा मामले के आरोपित सज्जन कुमार को बरी कर दिया। स्पेशल जज दिग्विनय सिंह (Special Judge Digvijay Singh) ने सज्जन कुमार को बरी करने का आदेश दिया।

सज्जन कुमार (Sajjan Kumar) को इस मामले में बरी जरूर कर दिया गया है लेकिन वो जेल से बाहर नहीं निकल सकेंगे, क्योंकि दूसरे मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। दिल्ली उच्च न्यायालय ने 17 दिसंबर, 2018 को दिल्ली सिख दंगों के मामले में सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इसके बाद सज्जन कुमार ने 31 दिसंबर, 2018 को कड़कड़डूमा कोर्ट में सरेंडर किया था।

कोर्ट ने 22 दिसंबर, 2025 को फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस मामले में 23 सितंबर को कोर्ट ने ट्रायल पूरी कर ली थी। सुनवाई के दौरान सज्जन कुमार ने खुद को निर्दोष बताया था। सज्जन कुमार ने कहा था कि वो इस अपराध में सपने में भी शामिल हो सकता और मेरे खिलाफ एक भी सबूत नहीं है। 9 नवंबर, 2023 को इस मामले के पीड़ित मंजीत कौर (Manjit Kaur) ने अपने बयान दर्ज कराए थे। अपने बयान में मंजीत कौर ने कहा था कि मैंने भीड़ के लोगों से सुना था कि सज्जन कुमार भीड़ में शामिल थे, लेकिन सज्जन कुमार को आंखों से नहीं देखा था।

23 अगस्त, 2023 को कोर्ट ने सज्जन कुमार के खिलाफ आरोप तय कर दिया था। कोर्ट ने सज्जन कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147,148,153A, 295, 149, 307,308, 323, 325, 395, 436 के तहत आरोप तय करने का आदेश दिया था। हालांकि, कोर्ट ने एसआईटी द्वारा सज्जन कुमार के खिलाफ लगाई गई हत्या की धारा 302 को हटाने का आदेश दिया था।

Islamabad : पाकिस्तान में संसद का संयुक्त सत्र कल आहूत

इस्लामाबाद : (Islamabad) पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी (Pakistani President Asif Ali Zardari) ने संघीय संविधान के अनुच्छेद 54(1) के तहत शुक्रवार सुबह...

Explore our articles