spot_img

Mumbai : महापारेषण और वी.जे.टी.आई. के बीच एमओयू

पावर ट्रांसमिशन में अनुसंधान और नवाचार को मिलेगा बढ़ावा
मुंबई : (Mumbai)
महाराष्ट्र राज्य विद्युत पारेषण कंपनी लिमिटेड (महापारेषण / MSETCL) और वीरमाता जीजाबाई टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (वीजेटीआई), मुंबई के (Maharashtra State Electricity Transmission Company Limited (Mahatransco/MSETCL) and Veermata Jijabai Technological Institute (VJTI)) बीच पावर ट्रांसमिशन क्षेत्र में उद्योग–शैक्षणिक सहयोग को सुदृढ़ करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

इस एमओयू पर वीजेटीआई के निदेशक डॉ. सचिन कोरे (Dr. Sachin Kore, Director of VJTI) और महापारेषण के मुख्य अभियंता (एसटीयू) पीयूष शर्मा ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर महापारेषण के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. संजीव कुमार, निदेशक (परिचालन) सतीश चव्हाण, निदेशक (परियोजना) अविनाश निम्बालकर, निदेशक (वित्त) तृप्ति मुधोलकर, कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) सुचिता भिकाणे, महापारेषण के वरिष्ठ अधिकारी तथा वीजेटीआई का प्रतिनिधिमंडल उपस्थित था वीजेटीआई की ओर से उपनिदेशक डॉ. आर. एन. अवाले, डीन (आर एंड डी एवं कंसल्टेंसी) डॉ. फारूक काज़ी सहित वरिष्ठ प्राध्यापक इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस समझौते के अंतर्गत तकनीकी परामर्श, पावर सिस्टम स्टडीज़, नवीकरणीय ऊर्जा एकीकरण, फैक्ट्स (FACTS) उपकरणों का उपयोग, महापारेषण के लिए डिजिटल ट्विन अनुप्रयोग, स्मार्ट ग्रिड, डिजिटलीकरण तथा उभरती तकनीकों के क्षेत्र में संयुक्त कार्य किया जाएगा।

अधिकारियों के अनुसार, यह सहयोग अनुसंधान और व्यवहारिक कार्यान्वयन (collaboration will bridge the gap between research and practical implementation) के बीच की दूरी को कम करेगा तथा क्षमता निर्माण और नवाचार को बढ़ावा देगा। यह पहल महाराष्ट्र में एक सुदृढ़, दक्ष और भविष्य के अनुरूप विद्युत पारेषण नेटवर्क के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Silvassa : सिलवासा के अद्वैत गुरुकुल में ‘कौशल बोध’ क्षमता निर्माण कार्यक्रम का सफल आयोजन

सिलवासा : (Silvassa) सीबीएसई के दिशानिर्देशों के अनुरूप कौशल शिक्षा के अनिवार्य कार्यान्वयन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सिलवासा स्थित अद्वैत गुरुकुल (Advait...

Explore our articles