spot_img

Kathmandu : अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 80 नेपाली नागरिकों को लेकर विशेष विमान काठमांडू पहुंचा

Kathmandu: Special flight carrying 80 Nepali citizens deported from the US arrives in Kathmandu

काठमांडू : (Kathmandu) अमेरिका ने 80 और नेपाली नागरिकों को (United States has deported 80 more Nepali citizens) डिपोर्ट किया है। बुधवार अपराह्न करीब साढ़े 3 बजे त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Tribhuvan International Airport) पर 80 नेपाली नागरिकों को लेकर एक चार्टर्ड विमान आया है।

मानव तस्करी अनुसंधान ब्यूरो के प्रमुख एसएसपी कृष्ण पंगेनी (Krishna Pangeni, SSP and head of the Human Trafficking Investigation Bureau) ने बताया कि इनमें एक महिला भी शामिल है। डिपोर्ट किए जाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वापस लाए गए अधिकांश लोगों ने अवैध या तथाकथित “लो-रूट” मार्ग का इस्तेमाल किया था।

प्रारंभिक अनुसंधान के बाद एसएसपी पांगेनी ने बताया कि एक व्यक्ति अध्ययन वीजा पर गया था, जबकि बाकी ने एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि चुकाई थी। उनके मुताबिक डिपोर्ट किए गए कुछ नेपाली नागरिकों ने वहां पहुंचने के लिए एक करोड़ 40 लाख रुपये तक खर्च होने का दावा किया है।

डोनाल्ड ट्रम्प के (Donald Trump) राष्ट्रपति बनने के बाद से अब तक 30 महिलाओं सहित 648 नेपाली नागरिक डिपोर्ट किए जा चुके हैं। ट्रम्प ने 20 जनवरी 2025 से पदभार संभाला है।

Mumbai : महापारेषण और वी.जे.टी.आई. के बीच एमओयू

पावर ट्रांसमिशन में अनुसंधान और नवाचार को मिलेगा बढ़ावामुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र राज्य विद्युत पारेषण कंपनी लिमिटेड (महापारेषण / MSETCL) और वीरमाता जीजाबाई टेक्नोलॉजिकल...

Explore our articles