spot_img

Mumbai : भूमि पेडनेकर की सीरीज ‘दलदल’ का ट्रेलर रिलीज

Mumbai: Bhumi Pednekar's series 'Daldal' trailer released

मुंबई : (Mumbai) अभिनेत्री भूमि पेडनेकर (Actress Bhumi Pednekar) एक बार फिर ओटीटी की दुनिया में दमदार वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘दलदल’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो खून-खराबे और रोंगटे खड़े कर देने वाले हिंसक दृश्यों से भरपूर है। यह सीरीज 30 जनवरी से स्ट्रीम होने जा रही है। इससे पहले, पिछले साल 56वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (56th International Film Festival of India) में इसका अनावरण किया गया था।

ट्रेलर में भूमि पेडनेकर डीसीपी रीता फरेरा के किरदार में नजर आ रही हैं। ट्रेलर की शुरुआत एक सिरफिरे आशिक से होती है, जो रीता को प्रेम पत्र देता है। इसके जवाब में रीता उसी पत्र को उसके मुंह में ठूंसने की कल्पना करती दिखाई देती हैं, जो उनके सख्त और बेखौफ अंदाज को दर्शाता है। इसके बाद कहानी तेजी से एक सीरियल किलर और पुलिस की जांच के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां अपराधी और कानून के बीच चूहे-बिल्ली का खतरनाक खेल शुरू हो जाता है। ट्रेलर में कई ऐसे दृश्य हैं, जो कमजोर दिल वालों के लिए नहीं हैं और सीरीज की गंभीर, डार्क और हिंसक टोन को साफ तौर पर बयां करते हैं।

‘दलदल’ का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी (directed by Suresh Triveni) ने किया है और यह लेखक विश धमीजा के उपन्यास ‘भिंडी बाजार’ पर आधारित है। यह क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी।

New Delhi : डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट जारी, रिकॉर्ड लो पर पहुंची भारतीय मुद्रा

नई दिल्ली : (New Delhi) ग्लोबल ट्रेड में लगातार हो रही उथल-पुथल, ग्रीनलैंड के मसले को लेकर यूरोपीय देशों को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप...

Explore our articles