
रायपुर : (Raipur) रायपुर पुलिस (Raipur police) द्वारा मंगलवार को लगभग 40 लाख रुपये कीमत के गुम हुए 200 नग मोबाइल फोन को ढूंढ कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किया गया है। ये मोबाइल देश के विभिन्न राज्यों से बरामद किए गए, जिन्हें तकनीकी विश्लेषण और अंतरराज्यीय पुलिस समन्वय के माध्यम से वापस लाया गया।
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह (Police Dr. Lal Umed Singh) के निर्देश पर सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने गुम मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत आवेदकों द्वारा दिए गए प्रकरणों की जांच करते हुए कुल 200 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपये है। इन मोबाइलों को मंगलवार, 20 जनवरी 2026 को उनके मालिकों को सौंपा गया।
रायपुर पुलिस ने बताया कि, मोबाइल फोन बरामद करने के दौरान साइबर यूनिट (Cyber Unit) ने तकनीकी विश्लेषण के जरिए वर्तमान में उपयोग कर रहे मोबाइल धारकों की पहचान की। कई मामलों में जानकारी मिलने पर मोबाइल धारकों ने फोन बंद कर दिए, जिसके बाद अन्य राज्यों की पुलिस से समन्वय कर मोबाइल फोन जब्त कराए गए। बरामद मोबाइल फोन उत्तर प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड, दिल्ली और बिहार सहित विभिन्न राज्यों से प्राप्त हुए। कुछ मामलों में मोबाइल धारकों ने स्वयं कुरियर के माध्यम से फोन वापस भेजे।
पुलिस के अनुसार, वर्ष 2025 में रायपुर पुलिस द्वारा लगभग 1 करोड़ 50 लाख रुपये मूल्य के 750 गुम मोबाइल फोन खोजकर उनके स्वामियों को लौटाया जा चुका है, जो इस अभियान की निरंतर सफलता को दर्शाता है।
रायपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि मोबाइल फोन गुम होने की स्थिति में तुरंत www.ceir.gov.in पोर्टल पर सूचना दर्ज कराएं और नजदीकी थाना या साइबर सेल से संपर्क करें, ताकि मोबाइल का किसी आपराधिक गतिविधि में दुरुपयोग न हो सके। साथ ही नागरिकों से अपने मोबाइल फोन को पासवर्ड या बायोमेट्रिक सुरक्षा (mobile phones with a password or biometric security) से सुरक्षित रखने और किसी भी प्रकार के साइबर अपराध से सतर्क रहने की अपील की गई है।
इसके अलावा, पुलिस ने यह भी आग्रह किया है कि यदि किसी व्यक्ति को कोई मोबाइल फोन लावारिस या संदिग्ध स्थिति में मिलता है, तो उसे तत्काल साइबर सेल, सिविल लाइन रायपुर में जमा करें। ऐसे जिम्मेदार नागरिकों को रायपुर पुलिस द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।


