
जौनपुर में 20-21 जनवरी को मतदान, 5734 मतदाता डालेंगे वोट
जौनपुर : (Jaunpur) यूपी के जौनपुर में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चुनाव (Uttar Pradesh Bar Council elections) शुरू हो गए हैं। जौनपुर के दीवानी न्यायालय परिसर में 20 और 21 जनवरी को मतदान होगा। यह मतदान नई बिल्डिंग के मीटिंग हॉल में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।मतदाताओं को अपनी पहचान सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित सीओपी (Certificate of Practice) (COP) और रजिस्ट्रेशन प्रपत्र के साथ मीटिंग हॉल में उपस्थित कर्मियों से संपर्क करना होगा।
मतदान के लिए कुल सात टेबल और 15 बूथ बनाए गए हैं, जिनकी संख्या मतदाताओं की संख्या बढ़ने पर बढ़ाई जा सकती है। किसी भी मतदाता को अस्त्र-शस्त्र, मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के साथ मतदान स्थल पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। पीठासीन अधिकारी रणजीत कुमार और मुकीम अहमद (Presiding officers Ranjit Kumar and Muqim Ahmed) ने इस संबंध में सूचना जारी की है।उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चुनाव में कुल 25 प्रत्याशियों का चयन होना है, जिसके लिए 333 प्रत्याशी मैदान में हैं। जौनपुर जनपद से भूपेश चंद्रवंशी, क्षितिज प्रियदर्शी, सचिन कुमार यादव, समर बहादुर यादव और तुलसीराम यादव सहित पांच प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। जौनपुर में कुल 5734 मतदाता हैं। प्रत्येक मतदाता 25 मत दे सकता है, लेकिन न्यूनतम पांच मत देना अनिवार्य है।
मंगलवार को मतदान शुरू होने से पहले जनपद के अधिवक्ताओं हिमांशु श्रीवास्तव, राजेश उपाध्याय, सूर्यमणि पाण्डेय, राजेश श्रीवास्तव, रघुवंश सहाय,विजय श्रीवास्तव, पंकज त्रिपाठी,आदि का कहना है कि इतने अधिक मतदाता होने के बावजूद जौनपुर से कोई प्रत्याशी नहीं चुना जाता। इस बार जौनपुर के अधिवक्ताओं को प्राथमिकता दी जानी चाहिए ताकि यहां से भी एक प्रतिनिधि चुना जा सके। यह प्रतिनिधि प्रदेश स्तर पर अधिवक्ताओं की समस्याओं और मांगों का समाधान करा सके अधिवक्ताओं की प्रमुख मांगों में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट (Advocate Protection Act) लागू करना शामिल है।


