spot_img

Madrid/Adamuz : स्पेन में भीषण रेल हादसा, प्रधानमंत्री ने तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया

Madrid/Adamuz: Deadly Train Crash in Spain, Prime Minister Declares Three Days of National Mourning

मैड्रिड/एडामुज : (Madrid/Adamuz) स्पेन में हाई-स्पीड ट्रेन की भीषण टक्कर (high-speed train crash in Spain) में कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों यात्री घायल हुए हैं। सभी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज (Spanish Prime Minister Pedro Sánchez) ने देश में तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।

सोमवार को हादसे के पास स्थित एडामुज कस्बे में मीडिया (media in Adamuz) से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री सांचेज ने कहा कि सरकार इस त्रासदी के कारणों की गहन और निष्पक्ष जांच कराएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच पूरी होने के बाद इसके निष्कर्ष पूरी पारदर्शिता के साथ जनता के सामने रखे जाएंगे।

प्रधानमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूरे देश के लिए बेहद दुखद क्षण है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की और प्रशासन को निर्देश दिए कि पीड़ितों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता दी जाए।

हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाए गए। सुरक्षा एजेंसियों और आपात सेवाओं ने घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया। इस रेल दुर्घटना ने स्पेन की परिवहन सुरक्षा व्यवस्था (Spain’s transportation safety system) को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनका जवाब जांच के बाद सामने आने की उम्मीद है।

Mumbai : दसवीं- बारहवीं के छात्रों के लिए यूट्यूब चैनल

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र बोर्ड ने दसवीं (एसएससी) और बारहवीं (एचएससी) की परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों, स्कूलों और परीक्षा केंद्र अधिकारियों के मार्गदर्शन के...

Explore our articles