
मुंबई : (Mumbai) नए साल की शुरुआत के साथ बॉक्स ऑफिस पर कई नई फिल्मों ने दस्तक दी, जिनसे दर्शकों और ट्रेड को बड़ी उम्मीदें थीं। हालांकि रिलीज के बाद हालात कुछ और ही नजर आए। आमिर खान (Aamir Khan) के प्रोडक्शन में बनी ‘हैप्पी पटेल’ जहां दर्शकों को हंसाने में नाकाम रही, वहीं पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा (Pulkit Samrat and Varun Sharma) की ‘राहु केतु’ भी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास असर नहीं छोड़ सकी। इसके उलट, रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने रिलीज के 45वें दिन भी अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखते हुए नई फिल्मों को पूरी तरह पीछे छोड़ दिया।
‘हैप्पी पटेल’ और ‘राहु केतु’ बॉक्स ऑफिस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीर दास स्टारर (Vir Das-starrer) ‘हैप्पी पटेल’ ने 1.25 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग ली थी। दूसरे दिन फिल्म ने 1.60 करोड़ और तीसरे दिन 1.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह तीन दिनों में फिल्म की कुल कमाई 4.35 करोड़ रुपये तक ही पहुंच पाई। वहीं दूसरी ओर ‘राहु केतु’ भी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। फिल्म ने पहले दिन 1 करोड़, दूसरे दिन 1.65 करोड़ और तीसरे दिन 1.75 करोड़ रुपये कमाए, जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 4.40 करोड़ रुपये रहा।
जहां नई रिलीज फिल्में संघर्ष करती दिख रही हैं, वहीं ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) का दबदबा अब भी बरकरार है। 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने 45वें दिन यानी 19 जनवरी तक 3.75 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की और इसका कुल कलेक्शन 825.10 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। वहीं प्रभास की बहुचर्चित फिल्म ‘द राजा साब’ भी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की इस फिल्म के सामने कमजोर पड़ती नजर आ रही है। रिलीज के 10वें दिन फिल्म ने सिर्फ 2.50 करोड़ रुपये कमाए, जिसके बाद इसका कुल कारोबार 139.25 करोड़ रुपये हो चुका है।


