spot_img

Mumbai महाराष्ट्र के नासिक में दो वाहनों की टक्कर में चार की मौत, 20 घायल

Mumbai: Four killed, 20 injured in a collision between two vehicles in Nashik, Maharashtra

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र के नासिक जिले में मालेगांव-मनमाड हाइवे पर वराडे गांव (Varade village on the Malegaon-Manmad highway in Nashik district of Maharashtra) के पास सोमवार को सुबह एक निजी बस और एक पिकअप के बीच हुई जोरदार टक्कर में 4 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए।

इन सभी को मालेगांव उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना की छानबीन मालेगांव पुलिस स्टेशन की टीम (Malegaon police station team) कर रही है। जांच पुलिस अधिकारी ने बताया कि निजी बस पुणे से मालेगांव की ओर जा रही थी। निजी बस जैसे ही वराड़े गांव के पास पहुंची अचानक सामने से आ रहे पिकअप वाहन से टकरा गई। इस घटना में चार लोगों को मौत हो गई और २० लोग घायल हो गए।

घटना की जानकारी पर मालेगांव पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को मालेगांव उप जिला अस्पताल (Malegaon Sub-District Hospital) में भर्ती करवाया। इस घटना में मृतकों का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी। इस घटना की आगे की छानबीन जारी है।

Mumbai : मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘दो दीवाने सहर में’ का टीज़र रिलीज़

मुंबई : (Mumbai) संजय लीला भंसाली प्रोडक्शंस (Sanjay Leela Bhansali Productions) के बैनर तले बनी रोमांटिक फिल्म 'दो दीवाने सहर में' वैलेंटाइन सीज़न में...

Explore our articles