spot_img

Mumbai : गोविंदा के अफेयर पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

Mumbai: Sunita breaks silence on Govinda's alleged affairs

मुंबई : (Mumbai) गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda and his wife Sunita Ahuja) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनीता ने अपने वैवाहिक जीवन को लेकर खुलकर बात की है। इस दौरान उन्होंने गोविंदा से जुड़ी पुरानी अफवाहों और कथित अफेयर्स पर बेबाक प्रतिक्रिया दी, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। सुनीता का यह बेझिझक अंदाज लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

इंटरव्यू में गोविंदा के कृष्ण स्वभाव और उनकी गोपियों के सवाल पर सुनीता ने तीखे अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह दुर्गा का रूप धारण करने से भी पीछे नहीं हटेंगी। अपनी नेपाली विरासत का जिक्र करते हुए सुनीता ने मजाकिया लेकिन सख्त लहजे में कहा कि वह नेपाल की हैं और जरूरत पड़ी तो खुखरी निकालने से भी नहीं हिचकेंगी। इसके साथ ही उन्होंने गोविंदा को उम्र और जिम्मेदारियों का एहसास दिलाते हुए संभलने की सलाह दी।

सुनीता ने यह भी साफ किया कि वह गोविंदा की किसी भी गलती को माफ नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि इस उम्र में गोविंदा को ज्यादा समझदार होना चाहिए, क्योंकि अब परिवार और बच्चों की जिम्मेदारी पहले से कहीं ज्यादा है। सुनीता ने बेटी टीना की शादी (daughter Tina’s marriage) और बेटे यश के करियर का जिक्र करते हुए कहा कि अब ऐसी बातों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

इसी बातचीत में सुनीता ने बेटे यश को लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने बताया कि यश ने कभी अपने पिता के नाम का फायदा उठाने की कोशिश नहीं की, लेकिन उन्हें इस बात का दुख है कि गोविंदा ने भी बेटे की मदद नहीं की। सुनीता ने स्वीकार किया कि इसी बात को लेकर उन्होंने गोविंदा से कड़े शब्दों में सवाल भी किया था।

गौरतलब है कि हाल के महीनों में उनके तलाक की खबरें सामने आई थीं, जिन्हें सुनीता ने बाद में अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि उनके रिश्ते में सब ठीक है।

New Delhi : एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक आईसीएसआई के सदस्‍यों को देगा विशेष बैंकिंग सुविधा

नई दिल्‍ली : (New Delhi) देश के सबसे बड़े लघु वित्‍त बैंक एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (Institute of Company...

Explore our articles