spot_img

New Delhi : घने कोहरे के कारण दिल्ली में उड़ानों में देरी, 177 ट्रेनें चल रही है लेट

New Delhi: Dense Fog Delays Flights in Delhi, 177 Trains Running Late

नई दिल्‍ली : (New Delhi) उत्तर भारत में जारी शीतलहर के कारण शनिवार सुबह राष्‍ट्रीय राजधानी नई दिल्‍ली के बड़े हिस्से में छाए घने कोहरे ने रेल और हवाई यातायात को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (Indira Gandhi International) (IGI) एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने से कई फ्लाइट्स में देरी हुई। वहीं, कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण कुल 177 ट्रेनें लेट चल रही हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) ने सुबह फ्लाइट ऑपरेशंस में देरी को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है। एयरपोर्ट ने यात्रियों से कहा है कि यात्रियों को सलाह दी जाती है कि एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी-अपनी एयरलाइंस से फ्लाइट के स्टेटस को चेक कर लें, क्योंकि कोहरे की वजह से ऑपरेशन पर बीच-बीच में असर पड़ सकता है।

रेलवे की ट्रेन रनिंग लिस्ट से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक कई ट्रेनों के दो से 8 घंटे तक लेट चल रही है। दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी कम होने के कारण दिल्‍ली आने-जाने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों पर असर पड़ा है। प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा और झांसी डिवीजन की ट्रेनों में भारी देरी दर्ज की गई। रेल अधिकारियों के अनुसार कोहरे की वजह से सिग्नलिंग और लोकेशन विजिबिलिटी प्रभावित होने से ट्रेनें नियंत्रित गति से चल रही हैं।

भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) (IMD) ने शीतलहर और घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि, आईएमडी ने बताया कि न्यूनतम तापमान में थोड़ी सुधार हुआ है, जो 16 जनवरी को 4°C था, वह 17 जनवरी की सुबह 7°C हो गया।

इस बीच, दिल्ली की हवा की गुणवत्ता एक बड़ी चिंता बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में सुबह करीब 7 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) (AQI) 368 था, जो इसे “बहुत खराब” श्रेणी में रखता है।

Mumbai : गोविंदा के अफेयर पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : (Mumbai) गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda and his wife Sunita Ahuja) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में...

Explore our articles