spot_img

New Delhi : बजट के दिन 01 फरवरी को कारोबार के लिए खुले रहेंगे शेयर बाजार

New Delhi: Stock Markets to Remain Open for Trading on Budget Day, February 1st

नई दिल्‍ली : (New Delhi) शेयर बाजार के दोनों सूचकांक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) (NSE) इस साल 01 फरवरी को बजट पेश होने के दिन रविवार होने के बावजूद कारोबार के लिए खुले रहेंगे।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange and the National Stock Exchange) ने निवेशकों को दी जानकारी में बताया सामान्य समय पर कारोबार होगा। ये निवेशकों को बजट की घोषणाओं पर तुरंत प्रतिक्रिया देने का मौका देगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) उस दिन वित्त वर्ष 2026-27 के लिए केंद्रीय बजट पेश करेंगी।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) (NSE) ने निवेशकों को जारी परिपत्र में कहा कि केंद्रीय बजट पेश होने के कारण 01 फरवरी को सामान्य समय के हिसाब से ‘लाइव’ कारोबारी सत्र आयोजित किया जाएगा। परिपत्र के अनुसार, ‘प्री-ओपन मार्केट’ सुबह 09 बजे शुरू होकर 9.08 बजे समाप्त होगा और सामान्य कारोबार सुबह 9.15 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक चलेगा।

इसी तरह बीएसई ने भी निवेशकों के लिए 01 फरवरी को कारोबार होने से संबंधित परिपत्र जारी किया है। बीएसई के नोटिस के अनुसार 1 फरवरी को ‘विशेष कारोबार दिवस’ घोषित किया गया है और बाजार सामान्य कारोबारी घंटों के लिए खुले रहेंगे।

Mumbai : गोविंदा के अफेयर पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : (Mumbai) गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda and his wife Sunita Ahuja) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में...

Explore our articles