
गंगटोक (Gangtok) : सिक्किम के वाणिज्य एवं उद्योग, उद्यमी समुदाय और सिक्किम के सभी हितधारकों को नेशनल स्टार्टअप डे-2026 पर ‘एस्पायरिंग लीडर अवॉर्ड’ (‘Aspiring Leader Award’) मिलने पर मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि राज्य को मिली यह पहली राष्ट्रीय स्टार्टअप मान्यता स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के सरकार के प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
मुख्यमंत्री ने शनिवार काे सोशल मीडिया फेसबुक (social media Facebook) पोस्ट पर अपने बधाई संदेश में इस पुरस्कार के लिए सिक्किम सरकार और अपनी ओर से राज्य वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, उद्यमी समुदाय और सिक्किम के सभी हितधारकों को हार्दिक बधाई दी है।
प्रेम सिंह तमांग (Prem Singh Tamang) ने अपने संदेश में कहा कि राज्य को मिला यह पहला राष्ट्रीय स्टार्टअप (first national startup) मान्यता एक जीवंत, समावेशी और नवाचार-संचालित स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए सिक्किम के मजबूत प्रतिबद्धता को दिखाता है। उन्होंने राज्य के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के मंत्री टीटी भोटिया, सचिव कर्मा डी. युत्सो, विशेष सचिव छोडेन ग्यात्सो, निर्देशक रवि कुमार और उनकी टीम की उत्कृष्ट नेतृत्व और समर्पित योगदान की सराहना की।
मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने इस उपलब्धि को सभी अधिकारियों, उद्यमियों, स्टार्टअप्स और इकोसिस्टम साझेदारों सामूहिक सफलता बताया हैं। उन्होंने प्रगतिशील नीतियों, इंक्युबेशन समर्थन और वित्त में पहुंच के माध्यम से उद्यमशिलता को और सुदृढ़ बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। उन्होंने भारत सरकार के निरंतर समर्थन, मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के लिए भी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त की है।
उल्लेखनीय है कि, स्टार्टअप इंडिया मूवमेंट के 10 साल पूरे होने के मौके पर शुक्रवार को नई दिल्ली में मनाया गया नेशनल स्टार्टअप डे 2026 (National Startup Day 2026) पर सिक्किम को प्रतिष्ठित ‘एस्पायरिंग लीडर अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मौजूद थे।


