spot_img

Mumbai : वसई-विरार मनपा में बहुजन विकास आघाडी को बहुमत

मुंबई : (Mumbai) वसई-विरार शहर महानगरपालिका (वीवीसीएमसी) चुनाव के नतीजों (Vasai-Virar City Municipal Corporation) में एक बार फिर लोकनेता हितेंद्र ठाकुर का वर्चस्व देखने को मिला है। घोषित परिणामों के अनुसार, बहुजन विकास आघाडी (बविआ) ने कुल 115 सीटों में से 71 सीटों पर शानदार जीत दर्ज करते हुए स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है। इस जीत के साथ ही हितेंद्र ठाकुर ने वीवीसीएमसी पर अपना कब्जा बरकरार रखा है।इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने (Bharatiya Janata Party)भी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई है। भाजपा ने 43 सीटों पर जीत हासिल की है, जो पिछले चुनावों की तुलना में काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। हालांकि, वह सत्ता के जादुई आंकड़े से दूर रह गई। हैरानी की बात यह रही कि शिवसेना (शिंदे) को केवल 1 सीट पर संतोष करना पड़ा, जबकि शिवसेना (उद्धव), कांग्रेस, राकांपा (अजित), राकांपा (शरद), वंचित बहुजन आघाडी व अन्य दलों का खाता भी नहीं खुल सका।बहुजन विकास आघाडी ने प्रभाग संख्या 1, 3, 4, 6-01, 7, 8, 9, 12, 13, 14, 19, 20, 21-03, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 में अपना परचम लहराया है। वहीं, भाजपा ने प्रभाग 2, 5, 6-03 ,11, 10, 15, 16, 17, 18, 21-01, 22 और 23 में जीत दर्ज की है। इस परिणाम ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वसई-विरार के स्थानीय राजनीति में फिलहाल हितेंद्र ठाकुर के नेतृत्व वाली बहुजन विकास आघाडी (Bahujan Vikas Aghadi led by Hitendra Thakur in the local politics of Vasai-Virar) का कोई विकल्प नहीं दिख रहा है।

Mumbai : अंगूरी भाभी पर फिदा हुए रवि किशन, ‘भाभीजी घर पर हैं–फन ऑन दा रन” का ट्रेलर रिलीज

मुंबई : (Mumbai) लोकप्रिय टीवी शो पर आधारित फिल्म 'भाभीजी घर पर हैं–फन ऑन दा रन' ('Bhabiji Ghar Par Hain – Fun on the...

Explore our articles