
मुंबई : (Mumbai) लोकप्रिय टीवी शो पर आधारित फिल्म ‘भाभीजी घर पर हैं–फन ऑन दा रन’ (‘Bhabiji Ghar Par Hain – Fun on the Run’) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। शो की तरह ही फिल्म में भी कॉमेडी के साथ हॉरर का तड़का देखने को मिलेगा, जो दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देने का वादा करता है। शशांक बाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण जी स्टूडियो (film is produced under the Zee Studios banner) के बैनर तले किया गया है। ट्रेलर में रोहिताश गौड़, आसिफ शेख, शुभांगी अत्रे और विदिशा शर्मा के साथ रवि किशन अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो अपनी मौजूदगी से सबसे ज्यादा ध्यान खींचते हैं।
करीब 2 मिनट 57 सेकंड लंबा यह ट्रेलर कॉमेडी, हॉरर और ड्रामे से भरपूर है। कहानी अंगूरी भाभी (शुभांगी अत्रे), अनीता भाभी (विदिशा शर्मा) और उनके नए आशिकों के इर्द-गिर्द घूमती है। गुंडों के अवतार में रवि किशन और मुकेश तिवारी नजर आते हैं, जो भाभियों से शादी करने के लिए उतावले दिखाई देते हैं, जिससे कहानी में मजेदार मोड़ आते हैं।
फिल्म में टीवी शो के लगभग सभी चर्चित किरदार देखने को मिलेंगे, जिनमें सक्सेना और दरोगा हप्पू सिंह भी शामिल हैं। ट्रेलर से साफ है कि फिल्म में वही पुराना हास्य, हल्का-फुल्का डर और जबरदस्त मनोरंजन बरकरार रखा गया है। ‘भाभीजी घर पर हैं–फन ऑन दा रन’ 6 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।


