spot_img

Mumbai : बॉक्स ऑफिस पर फिसली ‘द राजा साब’, लागत वसूलना हो रहा मुश्किल

Mumbai: 'The Raja Saab' falters at the box office, struggling to recover its costs

मुंबई : (Mumbai) साउथ सुपरस्टार प्रभास (South superstar Prabhas) की हालिया रिलीज फिल्म ‘द राजा साब’ बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती नजर नहीं आ रही है। फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है, लेकिन प्रभास की स्टार पावर भी इसे मजबूत पकड़ दिलाने में नाकाम साबित हो रही है। भारी बजट में बनी यह फिल्म अब तक अपनी लागत से काफी पीछे चल रही है। वहीं दूसरी ओर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से डटी हुई है और एक महीने से ज्यादा समय बीतने के बाद भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल हो रही है।

कमजोर रफ्तार से आगे बढ़ रही है ‘द राजा साब’

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘द राजा साब’ (The Raja Saab) ने रिलीज के सातवें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 5.65 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो छठे दिन के कलेक्शन से थोड़ी ज्यादा है। हालांकि, चिंता की बात यह है कि करीब 400 करोड़ रुपये के भारी बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 130.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। जिस धीमी रफ्तार से फिल्म आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए लागत निकालना भी एक बड़ी चुनौती बनता दिख रहा है।

‘धुरंधर’ का दबदबा अब भी कायम

आदित्य धर के निर्देशन (Aditya Dhar’s directorial) में बनी ‘धुरंधर’ ने रिलीज के 42 दिन पूरे कर लिए हैं और अब भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने हालिया दिन में करीब 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिसके साथ इसका घरेलू नेट कलेक्शन 816.60 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। भले ही रोजाना की कमाई में गिरावट आई हो, लेकिन लगातार छठे हफ्ते भी सिनेमाघरों में बनी हुई ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) का वीकेंड कलेक्शन एक बार फिर चर्चा में आने की उम्मीद है।

Dhanbad : मोस्ट वांटेड हैदर अली उर्फ प्रिंस खान का वीडियो वायरल, फहीम खान को दी जान से मारने की धमकी

धनबाद : (Dhanbad) मोस्ट वांटेड अपराधी हैदर अली उर्फ प्रिंस खान (criminal Haider Ali alias Prince Khan) का एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर...

Explore our articles