spot_img

New Delhi : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव, 20 जनवरी को

New Delhi: BJP National President Election on January 20

नई दिल्ली : (New Delhi) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) 20 जनवरी को पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष (national president) चुन लेगी। पार्टी ने शुक्रवार को यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया की औपचारिक घोषणा की और कहा कि भाजपा के संगठन पर्व–2024 के अंतर्गत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए 19 जनवरी से नामांकन किए जाएंगे और 20 जनवरी को अध्यक्ष के नाम की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

भाजपा के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी एवं राज्यसभा सांसद (BJP’s National Election Officer and Rajya Sabha MP) डॉ. के. लक्ष्मण द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार यह संपूर्ण प्रक्रिया पार्टी के केंद्रीय कार्यालय, 6-ए, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली में संपन्न होगी। निर्वाचन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार, 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय निर्वाचन मंडल सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके पश्चात सोमवार, 19 जनवरी को नामांकन होगा। उसी दिन दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे, 4 बजे से 5 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 5 बजे से 6 बजे तक नामांकन वापस लेने का समय निर्धारित किया गया है।

नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सायं 6:30 बजे राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रेस वक्तव्य जारी किया जाएगा। कार्यक्रम के अनुसार यदि आवश्यक हुआ तो मंगलवार, 20 जनवरी को प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी, जिसके बाद भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP national president) की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

New Delhi : रेलवे टेंडर घोटाला मामले में राबड़ी देवी की याचिका पर सीबीआई को नोटिस

नई दिल्ली : (New Delhi) दिल्ली उच्च न्यायालय ने रेलवे टेंडर घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) (CBI) को नोटिस...

Explore our articles