
सिलीगुड़ी : (Siliguri) स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) (Special Operations Group) और एनजेपी थाने की पुलिस (NJP police station) की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी मादक पदार्थ तस्करी का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने एक किलो 248 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर का नाम भरत मंडल है। वह कालियाचक का (smuggler has been identified as Bharat Mandal, a resident of Kaliachak) निवासी है।
बरामद ब्राउन शुगर की अनुमानित बाजार मूल्य कई लाख रुपये बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर एसओजी और एनजेपी थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि साउथ कॉलोनी इलाके से मादक पदार्थ की तस्करी होने वाला है। इस सूचना के आधार पर इलाके में अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान पुलिस ने मालदा जिले के कालियाचक निवासी भरत मंडल को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक किलो 248 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ।
बताया जा रहा है कि भरत मंडल न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन (New Jalpaiguri station) पर ट्रेन से उतरने के बाद साउथ कॉलोनी मुख्य सड़क से पैदल जा रहा था और संभवतः उसी इलाके में मादक पदार्थ की डिलीवरी देने की योजना थी।
एनजेपी थाने की पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह यह मादक पदार्थ किसे बेचने वाला था और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। आरोपित को कल जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।


