spot_img

Mumbai : ‘द राजा साब’ की कमाई में लगातार गिरावट, 40वें दिन भी ‘धुरंधर’ की मजबूत पकड़

Mumbai: 'The Raja Saab' sees continuous decline in earnings, while 'Dhurandhar' maintains a strong hold on its 40th day

मुंबई : (Mumbai) ‘बाहुबली’ जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर (mega-blockbuster ‘Baahubali’) देने वाले प्रभास से उनकी हर नई फिल्म को लेकर दर्शकों की उम्मीदें आसमान छूती हैं। जब अभिनेता ने पहली बार हॉरर-कॉमेडी जॉनर की फिल्म ‘द राजा साब’ (horror-comedy film ‘The Raja Saab,’) साइन की, तो इसे लेकर काफी उत्साह देखा गया। 9 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म से निर्माताओं और दर्शकों को बड़ी कमाई की उम्मीद थी, लेकिन रिलीज के महज पांच दिनों में ही इसके बॉक्स ऑफिस आंकड़े निराशाजनक साबित हो रहे हैं। करीब 400 करोड़ के भारी बजट में बनी इस फिल्म के लिए लागत निकालना भी अब मुश्किल नजर आने लगा है।

फिल्म ने पहले दिन शानदार शुरुआत करते हुए सभी को चौंका दिया था। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द राजा साब’ ने ओपनिंग डे पर 53.75 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन यह आंकड़ा गिरकर 26 करोड़ रहा, जबकि तीसरे दिन फिल्म 19.1 करोड़ ही जुटा पाई। असली झटका कारोबारी दिनों में लगा, जब चौथे दिन कमाई घटकर 6.6 करोड़ और पांचवें दिन सिर्फ 4.85 करोड़ रुपये रह गई। पांच दिनों में फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 119.45 करोड़ (film’s total domestic collection reached only ₹119.45 crore) रुपये तक पहुंच पाया है।

40वें दिन भी ‘धुरंधर’ ने दिखाई मजबूती

दूसरी ओर रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर जासूसी एक्शन-ड्रामा ‘धुरंधर’ अब भी बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने की कोशिश कर रही है। फिल्म ने रिलीज के 40वें दिन 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जो 39वें दिन के 2.35 करोड़ से थोड़ा बेहतर है। इसके साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस (domestic box office collection) पर फिल्म का कुल कलेक्शन 810.50 करोड़ रुपये हो चुका है। ओवरसीज कमाई जोड़ने के बाद ‘धुरंधर’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 1262.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

Mumbai : गोविंदा के अफेयर पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : (Mumbai) गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda and his wife Sunita Ahuja) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में...

Explore our articles