spot_img

Thane : मतदाता ऐप में सीरियल नंबर शामिल

चुनाव आयोग ने स्वीकार की ठाणे मनपा की मांग
ठाणे : (Thane) ठाणे महानगरपालिका चुनाव 2025-26 के मद्देनजर राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) ने ‘मतदान’ मोबाइल ऐप में एक महत्वपूर्ण सुधार किया है। पहले इस ऐप में विधानसभा क्षेत्र, वार्ड और बूथ नंबर जैसी जानकारी तो उपलब्ध थी, लेकिन मतदाता सूची का सीरियल नंबर (अनुक्रमांक) नहीं दिखाया जा रहा था। ठाणे मनपा के अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत रोडे ने पत्र लिखकर आयोग को बताया था कि सीरियल नंबर न होने से मतदान अधिकारियों को लिस्ट चेक करने में समय लगता है, जिससे प्रक्रिया धीमी हो सकती है। इस पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए आयोग ने अब ऐप में सीरियल नंबर दिखाने की सुविधा शुरू कर दी है, जिससे वोटिंग की रफ्तार बढ़ेगी।

घर बैठे मिलेंगी सारी जानकारियां

इस नई सुविधा के बाद अब मतदाता प्ले स्टोर से ‘मतदान’ ऐप डाउनलोड कर अपने पंजीकरण से जुड़ी विस्तृत जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। ऐप में जिला, विधानसभा और वार्ड जैसी सामान्य जानकारी भरने के बाद मतदाता को अपना पोलिंग बूथ, वोटर आईडी कार्ड नंबर, मतदान केंद्र का पता, तारीख और समय के साथ-साथ अब इलेक्टोरल रोल (electoral roll) का सीरियल नंबर भी एक क्लिक पर मिल जाएगा। प्रशासन का मानना है कि डिजिटल तकनीक का यह प्रभावी इस्तेमाल लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और सुगम बनाएगा, जिससे मतदाताओं को बूथ पर नाम खोजने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी।

Explore our articles