spot_img

New Delhi : कांग्रेस ने चीनी प्रतिनिधिमंडल से भाजपा नेताओं की मुलाकात पर उठाए सवाल

New Delhi: Congress questions BJP leaders' meeting with Chinese delegation

नई दिल्ली : (New Delhi) कांग्रेस ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of China) (CPC) के प्रतिनिधिमंडल की यहां भाजपा नेताओं से मुलाकात और चीन के जम्मू-कश्मीर की शक्सगाम घाटी इलाके को अपना बताने पर सवाल उठाया।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा (Congress national spokesperson Pawan Khera) ने मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा, “भाजपा ने अपने मुख्यालय में सीपीसी के नेताओं के साथ बैठक की। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इस बैठक में उन मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें चीन ने भारत के हितों पर कुठाराघात किया है।”

खेड़ा ने पूछा कि क्या इस दौरान गलवान, लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश पर बात हुई, क्या शक्सगाम घाटी पर चीन के दावे पर चर्चा हुई और क्या इस बैठक में सेना के अधिकारियों द्वारा बताए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन-पाकिस्तान सहयोग का मुद्दा उठा।

उन्होंने कहा कि चीन ने पाकिस्तान को एचक्यू-9 एयर डिफेंस सिस्टम और पीएल-15 मिसाइलें (HQ-9 air defense systems and PL-15 missiles) दीं, जो ऑपरेशन सिंदूर में भारत को निशाना बना रही थीं, फिर भी सरकार ने चीन की शर्तों को स्वीकार करते हुए मानसरोवर यात्रा शुरू की। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की विदेश नीति डांवाडोल है।

कांग्रेस प्रवक्ता कहा कि चीन हमारे देश के नक्शे को बदलने की कोशिश करता है, सरकार उनके ऐप प्रतिबंधित कर देती है। चीन हमारे फर्टिलाइजर और रेयर अर्थ मेटल रोक देता है, जिससे देश को नुकसान होता है। गलवान घाटी में हमारे 20 जवान बलिदान हुए, लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता। खेड़ा ने आरोप लगाया कि चीन पैंगोंग झील के रास्ते मिलिट्री पुल बना रहा है और ब्रह्मपुत्र नदी पर डैम बना रहा है, लेकिन सरकार खामोश है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को भाजपा और सीपीसी के बीच नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बैठक हुई थी। सीपीसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सुन हेयान ने किया, जो सीपीसी के इंटरनेशनल डिपार्टमेंट के उप मंत्री हैं। भाजपा प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह (national general secretary, Arun Singh) ने किया। भाजपा के विदेश मामलों के विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाला (Vijay Chauthaiwala) ने एक्स पोस्ट में लिखा था कि दोनों पार्टियों के बीच इंटर-पार्टी कम्युनिकेशन को बढ़ाने पर चर्चा हुई।

Thane : मतदाता ऐप में सीरियल नंबर शामिल

चुनाव आयोग ने स्वीकार की ठाणे मनपा की मांगठाणे : (Thane) ठाणे महानगरपालिका चुनाव 2025-26 के मद्देनजर राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) ने...

Explore our articles