spot_img

Mumbai : ‘ राहु केतु ‘ का जलवा इंडस्ट्री में भी कायम, अमिताभ बच्चन से सलमान खान तक ने जताया प्यार

Mumbai: 'Rahu Ketu' continues to impress, receiving love from Amitabh Bachchan to Salman Khan

मुंबई : (Mumbai) माइथोलॉजी और कॉमेडी के अनोखे मेल के साथ ‘राहु केतु’ (unique blend of mythology and comedy, ‘Rahu Ketu’) इस वक्त जबरदस्त चर्चा में है। ट्रेलर रिलीज होते ही फिल्म ने सोशल मीडिया पर धूम मचा (sensation on social media) दी है। दमदार गानों, दिलचस्प टीज़र और एक बिल्कुल नई सिनेमाई दुनिया ने दर्शकों की उत्सुकता को कई गुना बढ़ा दिया है। देशभर के अलग-अलग शहरों में हुए कॉलेज विज़िट्स ने युवाओं के बीच फिल्म को लेकर क्रेज को और भी मजबूत कर दिया है, जिससे साफ है कि ‘राहु केतु’ को लेकर दीवानगी पूरी तरह रियल है।

इस फिल्म को मिल रहा प्यार सिर्फ दर्शकों तक सीमित नहीं है, बल्कि इंडस्ट्री के दिग्गजों ने भी इसकी सराहना की है। अमिताभ बच्चन, सलमान खान और संजय दत्त जैसे बड़े सितारों ने टीम को (Amitabh Bachchan, Salman Khan, and Sanjay Dutt) शुभकामनाएं दी हैं। इसके अलावा अली फज़ल और ऋत्विक धनजानी ने भी फिल्म के लिए अपना सपोर्ट जाहिर किया है, जिससे ‘राहु केतु’ को लेकर बढ़ता बज़ और ज्यादा मजबूत हो गया है।

वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट और शालिनी पांडे (Varun Sharma, Pulkit Samrat, and Shalini Pandey) की फ्रेश तिकड़ी के साथ यह फिल्म ह्यूमर, अफरा-तफरी और चार्म का जबरदस्त तड़का लगाने का वादा करती है। विपुल विग के निर्देशन में बनी इस फिल्म में चंकी पांडे, अमित सियाल, मनु ऋषि चड्ढा और सुमित गुलाटी (Chunky Pandey, Amit Sial, Manu Rishi Chadha, and Sumit Gulati) जैसे शानदार कलाकार भी नजर आएंगे, जो कहानी को और भी रंगीन और एंटरटेनिंग बनाते हैं।

लगातार बढ़ता क्रेज और इंडस्ट्री से मिल रहा सपोर्ट साफ इशारा कर रहा है कि ‘राहु केतु’ इस सीज़न की सबसे चर्चित एंटरटेनर फिल्मों में से एक बनने जा रही है। ज़ी स्टूडियोज़ की प्रस्तुति और ज़ी स्टूडियोज़ व बीलाइव प्रोडक्शंस के बैनर (banners of Zee Studios and BLive Productions) तले बनी यह फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दर्शकों को अब बड़े पर्दे पर इस पागलपन का इंतजार है।

Mumbai : गोविंदा के अफेयर पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : (Mumbai) गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda and his wife Sunita Ahuja) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में...

Explore our articles