
मुंबई : (Mumbai) बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र (Bollywood’s ‘He-Man’ Dharmendra) के निधन के बाद देओल परिवार को लेकर कई सवाल और अटकलें सामने आईं। सबसे बड़ा सवाल यही था कि क्या अब परिवार के भीतर सालों पुरानी दूरियां खत्म होंगी। इन्हीं चर्चाओं के बीच अब हेमा मालिनी (Hema Malini) ने पहली बार खुलकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने न सिर्फ धर्मेंद्र को खोने के बाद अपने अकेलेपन और दर्द को शेयर किया, बल्कि सनी देओल, बॉबी देओल और उनकी मां प्रकाश कौर के साथ अपने रिश्तों की सच्चाई भी सामने रखी है।
धर्मेंद्र को याद करते हुए हेमा मालिनी भावुक हो गईं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह धर्मेंद्र के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकतीं। उनके मुताबिक, धर्मेंद्र उनकी सबसे बड़ी ताकत थे और आज भी उन्हें ऐसा महसूस होता है जैसे वह आसपास ही हों। हेमा ने कहा कि घर का हर कोना उनकी यादों से भरा है और अब वह खालीपन असहनीय हो गया है, जिसे कभी भरा नहीं जा सकता।
सनी और बॉबी देओल (Sunny and Bobby Deol) के साथ रिश्तों पर बात करते हुए हेमा मालिनी ने साफ कहा कि देओल परिवार में कभी कोई कड़वाहट नहीं रही। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र हमेशा चाहते थे कि उनके सभी बच्चे खुश रहें और परिवार में प्यार बना रहे। हेमा के अनुसार सनी, बॉबी और उनके बच्चे सभी एक ही परिवार का हिस्सा हैं और मीडिया में दिखाई जाने वाली दूरियों की तस्वीर हकीकत से बिल्कुल अलग है।
धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर Dharmendra’s first wife, Prakash Kaur)के साथ रिश्तों पर उठते सवालों पर भी हेमा ने स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि लोगों ने उनके और प्रकाश कौर के बीच मनमुटाव की कई कहानियां गढ़ीं, लेकिन सच्चाई यह है कि उनके बीच हमेशा सम्मान और गरिमा बनी रही। हेमा ने कहा कि प्रकाश कौर धर्मेंद्र की पहली पत्नी हैं और उन्होंने हमेशा उन्हें वह सम्मान दिया, जिसकी वह हकदार हैं।
हेमा मालिनी ने यह भी कहा कि धर्मेंद्र ने अपने दोनों परिवारों को बेहद संतुलन और समझदारी से संभाला। उन्होंने कभी किसी के बीच दरार नहीं आने दी। यह इंटरव्यू इस बात का संकेत देता है कि 24 नवंबर 2025 को धर्मेंद्र के निधन के बाद पूरा देओल परिवार दुख की इस घड़ी में एकजुट है और आपसी सम्मान के साथ आगे बढ़ रहा है।


