spot_img

New Delhi : गुजरात में भूमि अधिग्रहण के लिए 4,960 करोड़ के प्रस्ताव को मारुति सुजुकी निदेशक मंडल की मंजूरी

New Delhi: Maruti Suzuki Board Approves ₹4,960 Crore Proposal for Land Acquisition in Gujarat

नई दिल्‍ली : (New Delhi) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) (MSIL) के निदेशक मंडल ने गुजरात में भूमि अधिग्रहण एवं अपनी विनिर्माण क्षमता के विस्तार के लिए 4,960 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने सोमवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कपंनी के निदेशक मंडल ने आज संपन्‍न हुई अपनी बैठक में गुजरात औद्योगिक विकास निगम से खोराज औद्योगिक एस्टेट में उत्पादन क्षमता के विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है और प्रस्तावित क्षमता वृद्धि 10 लाख इकाई तक है।

कंपनी ने बताया, निदेशक मंडल द्वारा अनुमोदित भूमि अधिग्रहण, विकास एवं तैयारी संबंधी गतिविधियों की लागत 4,960 करोड़ रुपये है। मारुति सुजुकी इंडिया ने कुल निवेश के संबंध में कहा कि क्षमता स्थापना के चरणों को निर्धारित करते समय इसे अंतिम रूप दिया जाएगा और निदेशक मंडल द्वारा अनुमोदित किया जाएगा। कंपनी ने बताया कि आंतरिक आय और बाहरी उधार से इसका वित्त पोषण किया जाएगा।

एमएसआईएल ने बताया कि गुरुग्राम, मानेसर, खरखौदा (सभी हरियाणा) और हंसलपुर (गुजरात) में इसकी कुल मौजूदा उत्पादन क्षमता लगभग 24 लाख इकाई प्रतिवर्ष है, जबकि कुल उत्पादन क्षमता 26 लाख इकाई प्रति वर्ष है। इसमें सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड की उत्पादन इकाइयां भी शामिल हैं, जिसका कंपनी में विलय हो चुका है। कंपनी के मुताबिक मौजूदा क्षमता का पूरी तरह से उपयोग किया जा रहा है।

उल्‍लेखनीय है कि सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष तोशिहिरो सुजुकी ने साल 2024 में घोषणा की थी कि कंपनी की भारतीय इकाई मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) (MSI) गुजरात में अपनी दूसरी विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए 35,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 10 लाख इकाई होगी।

Mumbai : गोविंदा के अफेयर पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : (Mumbai) गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda and his wife Sunita Ahuja) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में...

Explore our articles