
नई दिल्ली : (New Delhi) वित्त वर्ष 2026-27 का केंद्रीय बजट एक फरवरी को 11 बजे लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) पेश करेंगी। आम तौर पर केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश किया जाता है, लेकिन इस वर्ष रविवार को पड़ने की वजह से अनिश्चितता थी, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को इसकी पुष्टि कर दी है।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू (Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju) ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि भारत सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बजट सत्र 2026 के लिए संसद के दोनों सदनों को बुलाने की मंजूरी दे दी है। यह सत्र 28 जनवरी को शुरू होगा और 2 अप्रैल तक चलेगा। पहला चरण 13 फरवरी को समाप्त होगा। दूसरा चरण 9 मार्च से शुरू होगा। इससे पहले आर्थिक सर्वेक्षण 2025-26 को 29 जनवरी को लोकसभा में पेश किया जाएगा।
केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश करने की परंपरा 2017 से शुरू हुई थी, लेकिन रविवार को बजट पेश होना बहुत कम देखने को मिलता है। इससे पहले 28 फरवरी 1999 को तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा (Finance Minister Yashwant Sinha) ने रविवार के दिन आम बजट पेश किया था। केंद्र सरकार ने 2017 में बजट की तारीख 28 फरवरी से बदलकर 1 फरवरी इसलिए की थी, ताकि नए वित्त वर्ष की शुरुआत यानी 1 अप्रैल से पहले ही फंड का सही तरीके से इस्तेमाल किया जा सके।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार जब बजट पेश करेंगी, तो यह उनका लगातार 9वां बजट होगा। इसके साथ ही वह पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई (former Prime Minister Morarji Desai) के 10 बार बजट पेश करने के रिकॉर्ड के काफी करीब पहुंच जाएंगी। हालांकि, निर्मला सीतारमण पहले ही रिकॉर्ड बना चुकी हैं कि उन्होंने एक ही वित्त मंत्री के रूप में लगातार सबसे ज्यादा बजट पेश किए हैं।


