
पनवेल/मुंबई : (Panvel/Mumbai) महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल (Maharashtra Pradesh Congress Committee President Harshvardhan Sapkal) ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा अब खुद को ‘पार्टी विद डिफरेंस’ कहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा में गुंडे, माफिया और अब यौन अपराधों के आरोपी तक को राजनीतिक संरक्षण दिया जा रहा है।
बदलापुर मामले का हवाला
रविवार को पनवेल में चुनाव प्रचार के दौरान आयोजित पत्रकार परिषद (press conference) में सपकाल ने कहा कि बदलापुर में छोटी बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले के आरोपी को भाजपा ने मनोनीत नगरसेवक बनाकर पार्टी की मानसिकता उजागर कर दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा का ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ नारा केवल दिखावा है, हकीकत में देश की बेटियों को भाजपा से बचाने की जरूरत है।
पुराने मामलों का किया जिक्र
सपकाल ने कहा कि उन्नाव बलात्कार कांड (Unnao rape case)में भाजपा विधायक का नाम सामने आया था। उत्तराखंड के अंकिता भंडारी प्रकरण में भी भाजपा से जुड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगे। इसके अलावा महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में भाजपा सांसद का नाम सामने आना पार्टी की कथनी और करनी के अंतर को दर्शाता है।
सत्ता के लिए बेशर्म गठबंधन का आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और एकनाथ शिंदे की शिवसेना सत्ता के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। अंबरनाथ में कांग्रेस के 12 नगरसेवकों द्वारा भाजपा को समर्थन (12 municipal councilors in Ambernath for supporting the BJP) देने पर कांग्रेस ने तुरंत कार्रवाई की, लेकिन भाजपा ने उन्हें अपने दल में शामिल कर लिया। सपकाल ने यह भी कहा कि अकोट में भाजपा और शिंदे गुट ने ओवैसी की AIMIM से गठबंधन किया, जबकि प्रचार के दौरान धार्मिक ध्रुवीकरण करने वाले नारे लगाए जाते हैं।
‘एक ही सिक्के के दो पहलू’
सपकाल ने तंज कसते हुए कहा कि “हैदराबाद का दाढ़ीवाला और ठाणे का दाढ़ीवाला एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।” (The bearded man from Hyderabad and the bearded man from Thane) उन्होंने दावा किया कि जनता भाजपा की इस दोहरी राजनीति को समझ चुकी है।
दि. बा. पाटील के नाम पर हवाई अड्डे की मांग
नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Navi Mumbai International Airport) के नामकरण को लेकर सपकाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार वरिष्ठ नेता दि. बा. पाटील के नाम पर हवाई अड्डे का नाम रखने की मांग करती रही है। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहले यह घोषणा की थी कि पहली उड़ान के साथ ‘दि. बा. पाटील अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा’ नाम घोषित होगा, लेकिन अब तक इस पर निर्णय नहीं लिया गया।
फडणवीस को दी चुनौती
सपकाल ने कहा कि आचार संहिता समाप्त होते ही अगले ही दिन हवाई अड्डे को दि. बा. पाटील का नाम देने का निर्णय घोषित किया जाना चाहिए। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि 12 जनवरी को पनवेल में प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस संबंध में स्पष्ट घोषणा करनी चाहिए। इस अवसर पर शेकाप नेता एवं पूर्व विधायक जयंत पाटील, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आर. सी. घरत, पूर्व विधायक बालाराम पाटील, प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं पनवेल प्रभारी जिशान अहमद, पनवेल जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुदाम पाटील, श्रुति म्हात्रे सहित महाविकास आघाड़ी के कई नेता और पदाधिकारी उपस्थित थे।


