
मुंबई : (Mumbai) बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra, who has made a name for herself from Bollywood to Hollywood) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वाराणसी’ (upcoming film ‘Varanasi’) का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच अभिनेत्री ने अपने प्रशंसकों को एक बड़ा सरप्राइज देते हुए अपनी आगामी इंटरनेशनल फिल्म ‘द ब्लफ’ (‘The Bluff’) का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही प्रियंका ने फिल्म से अपनी पहली झलक भी शेयर की है, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। इस फिल्म का निर्माण रूसो ब्रदर्स (produced by the Russo Brothers) ने मिलकर किया है, जबकि निर्देशन की कमान फ्रैंक ई. फ्लावर्स (Frank E. Flowers) ने संभाली है।
‘द ब्लफ’ की कहानी 18वीं सदी की पृष्ठभूमि पर (backdrop of the 18th century)आधारित है। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा एर्सेल बॉडेन नाम के किरदार में नजर आएंगी। जारी किए गए पोस्टर में प्रियंका का बेहद खतरनाक और दमदार अवतार देखने को मिल रहा है। हाथ में तलवार लिए उनका लुक किसी जांबाज़ योद्धा या खूंखार समुद्री डाकू जैसा प्रतीत होता है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म कुख्यात समुद्री डाकू ‘ब्लड मैरी’ से प्रेरित है, जो कहानी को और भी रोमांचक बनाती है।
प्रियंका के इस नए अवतार पर फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “सचमुच तबाही मचाने के लिए तैयार है,” वहीं दूसरे ने कहा, “वाह, ये तो जबरदस्त है!” सोशल मीडिया पर लोग प्रियंका को इस दमदार प्रोजेक्ट के लिए बधाई भी दे रहे हैं। ‘द ब्लफ’ 25 फरवरी, 2026 को अमेज़न प्राइम वीडियो (The Bluff’ will be streamed on Amazon Prime Video on February 25, 2026) पर स्ट्रीम की जाएगी।


