
नई दिल्ली : (New Delhi) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बड़े बेटे अग्निवेश अग्रवाल (Agnivesh Agarwal, the eldest son of Vedanta Group Chairman Anil Agarwal) के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। अग्निवेश अग्रवाल का न्यूयॉर्क में 49 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
अनिल अग्रवाल की एक्स पोस्ट पर दी गई सूचना पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स में लिखा, “श्री अग्निवेश अग्रवाल का असामयिक निधन अत्यंत स्तब्ध और दुखद है। इस भावपूर्ण श्रद्धांजलि में आपके गहरे शोक की झलक स्पष्ट है। प्रार्थना है कि आपको और आपके परिवार को निरंतर शक्ति और साहस प्राप्त हो। ओम शांति।”
उल्लेखनीय है कि अग्निवेश अग्रवाल का जन्म 3 जून 1976 को पटना में हुआ था। उन्होंने अजमेर के मेयो कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की और फुजैराह गोल्ड (Mayo College in Ajmer and founded Fujairah Gold) की स्थापना की। वे हिंदुस्तान जिंक के चेयरमैन (Chairman of Hindustan Zinc) भी रह चुके हैं।


