spot_img

Mumbai : टाइटन समूह मुंबई में खोलेगी प्रयोगशाला में बने हीरे का पहला स्‍टोर

मुंबई : (Mumbai) देश की अग्रणी आभूषण निर्माता एवं लाइफस्‍टाइल उत्‍पादन (Indian jewelry and lifestyle products manufacturer) बनाने वाली कंपनी टाइटन ने प्रयोगशाला में बने हीरे के कारोबार में प्रवेश करने के साथ मुंबई में अपना पहला स्‍टोर खोलने की घोषणा की है।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि वह ‘बीऑन– फ्रॉम द हाउस ऑफ टाइटन’ (Béon – From the House of Titan) ब्रांड नाम से 29 दिसंबर को मुंबई में अपना एक स्टोर खोलेगी। इसका मकसद घड़ियों, साड़ियों, इत्र और हैंडबैग से आगे जीवन शैली श्रेणियों में महिलाओं की आभूषण संबंधी जरूरतों को पूरा करना है।”

देश की अग्रणी आभूषण निर्माता टाइटन ने कहा कि ‘बीऑन’ ब्रांड प्रयोगशाला में बने हीरे के आभूषणों की एक चयनित श्रृंखला पेश करेगा। इस उभरती श्रेणी में शुरुआत करते हुए निकट भविष्य में टाटा समूह द्वारा संचालित मुंबई और दिल्ली में दो और स्टोर को जोड़ने की योजना है। कंपनी ने कहा कि पिछले दो से तीन वर्षों में भारत में प्रयोगशाला में बने हीरे का बाजार तेजी से बढ़ा है।

Mumbai : गोविंदा के अफेयर पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : (Mumbai) गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda and his wife Sunita Ahuja) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में...

Explore our articles