spot_img

Thane : सांता क्लॉज़ संग सड़कों पर उतरी ट्रैफिक पुलिस

ठाणे : (Thane) क्रिसमस की खुशियों के बीच ठाणे ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए एक अनूठी पहल की। कोपरी ट्रैफिक पुलिस ने सांता क्लॉज़ के रूप में सड़कों पर उतरकर ठाणेकरों को “सेफ ट्रैफिक” (Safe Traffic) का संदेश दिया। इस दौरान शराब पीकर वाहन न चलाने, दोपहिया वाहन पर हेलमेट पहनने, चारपहिया में सीट बेल्ट लगाने और गति सीमा का पालन करने जैसी अहम हिदायतें सांता क्लॉज़ के जरिए दी गईं, जिन्हें लोगों ने उत्साहपूर्वक अपनाया।

क्रिसमस पर ट्रैफिक जागरूकता का अनोखा अंदाज़

ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त पंकज शिरसाठ (Pankaj Shirsath) के मार्गदर्शन में यह अभियान ठाणे रेलवे स्टेशन परिसर, बाराबंगला, नौपाड़ा कोपरी रोड, गोखले रोड और आनंदनगर चेकपॉइंट सहित कई स्थानों पर चलाया गया। बच्चों ने सांता क्लॉज़ को देखकर खास खुशी जताई, वहीं कोपरी ट्रैफिक ब्रांच के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर दिलीप पाटिल (Senior Police Inspector Dilip Patil) ने बताया कि सांता ने बच्चों को भोजन कराकर क्रिसमस की खुशियां साझा कीं। ठाणे ट्रैफिक पुलिस की इस पहल ने यह संदेश प्रभावी ढंग से दिया कि ट्रैफिक नियम जुर्माने के लिए नहीं, बल्कि जान बचाने के लिए हैं, जिसकी शहरवासियों ने जमकर सराहना की।

New Delhi : निसान ने गगन मंगल को भारत में अपना हेड ऑफ कम्युनिकेशंस नियुक्त किया

नई दिल्‍ली : (New Delhi) निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Nissan Motor India Private Limited) (NMIPL) ने गगन मंगल को अपना कम्युनिकेशंस हेड नियुक्त...

Explore our articles