भिवंडी : (Bhiwandi) मशहूर शायर, लेखक एवं शाद आदम शेख टेक्निकल हाई स्कूल के पूर्व शिक्षक मोमिन जान-ए-आलम रहबर की ज़िंदगी और सेवाओं पर आधारित लेख-संग्रह ‘आबे रवां’ (Aab-e-Rawan) का विमोचन समारोह रविवार, 21 दिसंबर 2025 को रईस हाई स्कूल के उर्दू बसेरा हॉल में डॉ. ख्वाजा गुलामुस्सय्यदैन रब्बानी (Dr. Khwaja Ghulamussayyidain Rabbani) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। समारोह में महाराष्ट्र उर्दू साहित्य अकादमी के चेयरमैन सैयद अख्तर हसीन द्वारा पुस्तक का विमोचन किया गया, जबकि डॉ. शेख अब्दुल्ला, प्रो. मोहम्मद आलम नदवी, मुशीर अंसारी, प्रिंसपल ज़ियाउर्रहमान अंसारी सहित कई साहित्यिक व शैक्षिक हस्तियों ने रहबर साहेब की शैक्षिक, साहित्यिक और काव्यात्मक सेवाओं की सराहना की।
आयोजन में उनके शिष्यों व प्रशंसकों ने अपने गुरु के प्रति श्रद्धा व्यक्त की, ऑनलाइन जुड़े कनाडा से प्रकाशक डॉ. खलीलुद्दीन तुमानदार और स्वयं रहबर साहेब ने आभार प्रकट किया, जबकि कार्यक्रम के अंत में उनके पुत्र एडवोकेट अब्दुल लतीफ को सम्मान स्वरूप 75 हजार रुपये का चेक व प्रशंसा पत्र भेंट किया गया और उपस्थित सभी लोगों को पुस्तक की प्रति प्रदान की गई।


