नवी मुंबई : (Navi Mumbai) पनवेल महानगरपालिका द्वारा मतदाता जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से चुनाव अधिकारी एवं प्रशासक मंगेश चितळे के निर्देशानुसार स्वीप (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में न्यू पनवेल स्थित डी.डी. विस्पुते कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मतदाता जागरूकता वॉकथॉन का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों, शिक्षकों और स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस वॉकथॉन में 100 से अधिक प्रतिभागियों की सक्रिय सहभागिता रही।
फ्लैग-ऑफ और लोकतांत्रिक शपथ
वॉकथॉन का उद्घाटन और फ्लैग-ऑफ कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सीमा कांबळे (Dr. Seema Kamble) के हाथों किया गया। इस अवसर पर प्राध्यापक, छात्र प्रतिनिधि और स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने “मैं मतदान करूंगा और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करूंगा” की शपथ ली। मार्गदर्शन करते हुए डॉ. कांबळे ने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि समाज के प्रति नागरिक कर्तव्य है और युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ विकसित करना बेहद आवश्यक है।
जागरूकता संदेश के साथ रैली का समापन
वॉकथॉन की शुरुआत डी.डी. विस्पुते कॉलेज ऑफ एजुकेशन (D.D. Vispute College of Education) से हुई और यह अशोक अपार्टमेंट, सेक्टर-15, न्यू केयर प्लस हॉस्पिटल, मंगो गार्डन, पोदी गांव पार्क, कैफे 3डी और पिलेज गर्ल्स हॉस्टल होते हुए पुनः कॉलेज परिसर में समाप्त हुई। मार्ग में छात्रों ने पोस्टर, बैनर, तख्तियां और नारों के जरिए नागरिकों को मतदान के महत्व का संदेश दिया। “हर वोट महत्वपूर्ण है” और “मतदान हमारी जिम्मेदारी है” जैसे नारों से पूरे क्षेत्र में जनजागरूकता का माहौल बना रहा।


