अहमदाबाद : (Ahmedabad) गुजरात विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जेठाभाई भरवाड़ (Gujarat Assembly Deputy Speaker Jethabhai Bharwad) ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसको लेकर राज्य सरकार ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। विज्ञप्ति के अनुसार भरवाड़ ने अपने व्यस्त शेड्यूल और अन्य जिम्मेदारियों का हवाला देते हुए यह कदम उठाया है। उन्होंने गांधीनगर में विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी (Assembly Speaker Shankar Chaudhary) के सरकारी आवास पर अपना इस्तीफा सौंपा।
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य भाजपा अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा (Chief Minister Bhupendra Patel and State BJP President Jagdish Vishwakarma) भी मौके पर मौजूद थे। विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी ने भरवाड़ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।


